Board exam ki copy kaise check hoti hai

Board exam ki copy kaise check hoti hai: ये 4 गलतियों से काटे जा रहे मार्क्स| 2024 board copy checking @biharboard.live

Exam date Admit card Result

तो देखिए कुछ छात्र तो ऐसे हैं कि जिनकी कॉपी में आंसर बिल्कुल क्लियर है कौन सा आंसर कीस क्वेश्चन का है यह बिल्कुल क्लियर समझ में आ रहा है तो ऐसे छात्रों को भरपूर नंबर मिल रहा है और अगर ऐसे छात्रों का आंसर क्लियर होने के साथ-साथ सही भी है राइटभी मिल रहे हैं लेकिन जिस छात्र का क्वेश्चन का आंसर तो सही लिखा हुआ है पर एग्जामिनर को यह समझने में दिक्कत हो रही है की आंसर है कि क्वेश्चन का यानी क्वेश्चन नंबर नहीं लिखा हुआ या फिर स्पष्ट नहीं है या फिर गलत लिखा हुआ है तो ऐसे छात्रों के मार्क्स काटे जा रहे हैं पर उनकी राइटिंग यानी की लिखावट स्पष्ट नहीं है क्लियर नहीं है एग्जामिनर को कॉपी चेक करने वाले शिक्षक को आंसर पढ़ने में कठिनाई हो रही है ऐसे छात्रों की कॉपी चेकिंग में भी उनके नंबर काटे जा रहे हैं उन्हें फुल मार्क्स नहीं दिया जा रहा है…..

Board exam ki copy kaise check hoti hai

ऐसे छात्रों की कॉपी तो पूरी भरी हुई है पर किसी काम की नहीं है क्योंकि उनका लिखावट उनकी राइटिंग इतनी खराब है कि उनके आंसर को पढ़ पाना ही मुश्किल है और जब आंसर को टीचर पड़ ही नहीं पाएंगे तो उसका नंबर कहां से मिलेगा भाई अब वो तीसरी गलती जिसकी वजह से बोर्ड एग्जाम की कॉपी चेकिंग में नंबर काटे जा रहे हैं तो देखिए कुछ छात्रों ने कई क्वेश्चंस का आंसर पूरा नहीं देखा आधा अधूरा आंसर लिखकर छोड़ दिया या फिर जितना क्वेश्चन में पूछा जा रहा था उतना भी नहीं लिखातो ऐसे स्टूडेंट्स को भी फुल मार्क्स नहीं मिल रहा है अब ऐसा नहीं है कि ऐसे छात्रों को कुछ भी नहीं मिल रहा जिन्होंने जिन स्टूडेंट्स ने आंसर याद न होने पर भी लिखने का प्रयास किया है अपने से मिला-जुला कर बन बनकर आंसर लिखा है…

उन्हें भी नंबर मिल रहा है अपने से बन बनकरमैं आपको एक बात बता दूं कि एग्जामिनर को जिस बच्चे की कॉपी को चेक करने में आसानी होती है उसे बच्चों को उसका बहुत जबरदस्त फायदा मिलता है क्योंकि एग्जामिनर को आपकी कॉपी चेक करने में आसानी होगी तो उसका सीधा फायदा आपको मिलेगा नंबर दिल खोलकर मिलेंगे क्योंकि इससे क्या होता है ना कि जैसे आपने क्वेश्चन का आंसर लिखा और साथ ही साथ किस क्वेश्चन का आंसर आपने लिखा है उसका सीरियल नंबर क्या है यानी कि क्वेश्चन का नंबर क्या है वह सब भी लिखा है राइटिंग भी आपकी बिल्कुल स्पष्ट है पढ़ने के लायक है तो उसे क्या होता है ना की एग्जाम में खुश हो जाते हैं और उनको आपकी कॉपी चेक करने में आसानी होती है तो इसका सीधा फायदा मिलता है…

बच्चे को बोर्ड एग्जाम की कॉपी चेकिंग में नंबर यानि कि मार्क्स काटे जा रहे हैं तो देखिए कुछ छात्र ऐसे भी हमारे सामने आ रहे हैं उनकी कॉपी आ रही है कि जिन्होंने अपनी कॉपी में आंसर तो नहीं लिखा उसके बजे फिल्मी गाने लिख दिया डायलॉग लिख दिया शायरी लिख दिया पास करने की कसम दिए कुछ नहीं अपने पारिवारिक हालात के बारे में बताया कि हमारे पापा बीमार है तो हमारे पापा नहीं है कुछ नहीं क्या किया कि फेल न करने का रिक्वेस्ट किया कुछ लोगों ने धमकी भी दी हैकुछ लोग तो ऐसे भी हैं उन्होंने अपने कॉपी में लव लेटर लिख दिया आंसर लिखना था और लिखा क्या है तो लव लेटर दिखाएं हालांकि हर साल की बात है कि जिसमें इस तरह की बातें लिखी होती है अब ऐसी सिचुएशन में टीचर्स भी क्या करें एग्जाम में भी क्या करें..

सबकी अपनी जवाब नहीं होती है जिम्मेदारी होती है सबको अपने ऊपर जवाब देना होता है अब देखिए ना कि हर एग्जामिनर के ऊपर एक हेड एग्जामिनर होता है अब एक दिन में एग्जामिनर जितनी कॉपियों को जांच करता है चेक करता है उनमें से कुछ कॉपियों को रेंडम ली हेड एग्जामिनर दोबारा चेक करते हैं ताकि यह क्लियर हो सके कि हां भाई एग्जाम में सही ढंग से कॉपी चेक किया कि नहीं कहीं किसी को ना लिखने पर नंबर छह करके भी इस तरह की बातों को लिखा देखकर के और उसको नंबर नहीं दे सकते हैं कि अगर किसी स्टूडेंट की कॉपी में उल्टा सीधा कुछ भी लिखने पर अगर नंबर दे दिया जाए और कल को रिजल्ट आने के बाद अगर वहीं छात्र स्क्रुटनी के लिए यानी के कॉपी दोबारा चेक करने के लिए अप्लाई कर देतो क्या होगा…

2024 board copy checking

उसकी कॉपी दोबारा निकाल ली जाती है चेक की जाएगी देखा जाएगा नंबर देने वाला इसलिए ऐसे छात्रों को नंबर नहीं मिल रहा है ऐसे छात्रों को पास करने का रिस्क कोई नहीं लेता और इसका नुकसान छात्रों को उठाना पड़ता है यानी कि बच्चे फेल कर दिए जाते हैं फिर भी एक बात याद रखें लेकिन भाई पास करने के लिए बच्चों की कॉपी में कुछ लिखा हुआ भीतो होना होना चाहिए अगर वह नंबर दे दिया तो आगे चलकरको टीचर भी फस बिना कुछ लिखो अगर वह नंबर दे दिया तो आगे चलकर को टीचर भी फंस सकते हैं बहुत मजबूर होकर के ही टीचर किसी को फेल करते हैं वह भी तब जब छात्र की कॉपी में पास करने वाली कोई बात ही नहीं होती यानी कि उसमें न आंसर लिखा होता है ना फिर पास करने वाली क्वालिटी होती है तब जाकर के वो बच्चा फेल होता है वरना टीचर कभी नहीं चाहते कि बच्चों को फेल किया जाए अगर आपने अपनी कॉपी में इन बातों का ख्याल रखा है तूने अच्छा नंबर जरूर मिलेगा आपके बेहतरीन रिजल्ट की शुभकामनाओं के साथ 

Important Links…
Telegram Join Group Click Here
Whatsapp Join Group Click Here
Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *